श्री वैभव लक्ष्मी व्रत विधि

श्री वैभव लक्ष्मी व्रत विधि

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करके व्रत करें . व्रत में सिर्फ एक बार भोजन करना है  और पूरा दिन जो भी खाना खाना या पीना हो अपने घर का ही होना चाहिए . यदि घर का खाना खा पानासंभव ना हो तो उस दिन व्रत न करें और अगले शुक्रवार को करें 

लक्ष्मी जी के पूजन की विधि
१. एक लाल रंग के कपडे पर लक्ष्मी जी की मूर्ती / लक्ष्मी यंत्र रखें
२. फिर एक प्लेट में थोड़े चावल रखें , उन चावलों पर एक  ताम्बे के लोटेमें साफ़ जल भर कर रखें
३. फिर एक सोने का आभूषण रखें
४. लाल रंग का फूल रखें
५. थोडा चूरमे और केले का प्रसाद बनाये
इस सब सामान को उस लाल कपडे पर रखें और लक्ष्मी जी की पूजा करें

उद्यापन 
उद्यापन के लिए सात सुहागनों को भोजन करायें और उन्हें श्री  वैभव लक्ष्मी जी की व्रत कथा की पुस्तक दें 

1 comment:

  1. jay vaibhavlaxmi mata he vrat kelyane manatil echa purn hotat ani gharat sukha samrudhi labhte he vrat jarur kara ani paha jay laxmi matecha prabhav

    ReplyDelete